Sat, Dec 28, 2024
Whatsapp

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 पकड़े, 5.71 लाख की नगदी बरामद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 05th 2020 04:03 PM
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 पकड़े, 5.71 लाख की नगदी बरामद

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 पकड़े, 5.71 लाख की नगदी बरामद

रेवाड़ी। हरियाणा पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में रेवाड़ी जिले से तीन लोगों को 5,71,900 रुपये की नगदी व अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया है। Rewari Police Caught 3 people for betting on IPL match हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टीम को गुप्तचर द्वारा सूचना मिली थी कि मनचंदा सोसाइटी के एक फ्लैट में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाने का काम चल रहा है और यह कार्य मनचंदा सोसाइटी निवासी दो लोग अपने फ्लैट पर कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 20 बाइकें बरामद

यह भी पढ़ें: हादसे में पति-पत्नी व भतीजे की दर्दनाक मौत, दवाई लेकर लौट रहा था दंपत्ति Rewari Police Caught 3 people for betting on IPL match यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापा मारकर दिल्ली कैपिटल (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुये तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 5,71,900 रुपये नकद, 12 फोन, एक एलईडी, एक लैपटॉप और दो नोटपैड भी जब्त किए। Rewari Police Caught 3 people for betting on IPL match उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण सिंह, ओम प्रकाश उर्फ शम्मी और मोहित के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK