मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी से मारपीट, 6 शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार
मुंबई। नौसेना के पूर्व अधिकारी से मारपीट करने के मामले में मुंबई पुलिस ने शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में दो शिवसेना के 'शाखा प्रमुख' शामिल हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ में जुटी हुई है। गौर हो कि शिवसेना के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक कार्टून को फॉर्वर्ड करने पर नौसेना के पूर्व अधिकारी से मारपीट की थी। मारपीट में पूर्व अधिकारी की आंख में चोट लग गई है। पूर्व अधिकारी की बेटी ने हमला करने वालों को शिवसेना के 'गुंडे' बताया है। पूर्व अधिकारी की बेटी शीला शर्मा ने कहा कि कार्टून को फॉर्वर्ड करने के चलते उन्हें धमकी मिली थी। शिवसेना के लोगों ने मेरे पिताजी पर हमला किया। बाद में, पुलिस हमारे निवास पर आई और मेरे पिता को अपने साथ ले जाने पर जोर दिया। हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि कार्टून फॉर्वर्ड करने के चलते मुझे धमकी भरे कॉल आए थे। 8-10 लोगों ने मुझ पर हमला किया और मुझे पीटा। मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है। इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए। वहीं इस मामले पर कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार का आतंक और अत्याचार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज सरकार के लोगों ने दिनदहाड़े एक नौसेना के पूर्व अधिकारी को पीटा। उनकी सिर्फ यह गलती थी कि उन्होंने सरकार की आलोचना और निंदा की थी। मेरा मानना है कि केंद्र सरकार को यहां हस्तक्षेप करना चाहिए और साधारण लोगों के मानवीय अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। जय हिंद। ---PTC NEWS---