बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बचाव कार्य जारी, NDRF ने 14 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा देश भर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी है। एनडीआरएफ के बचाव कर्मी अपने आपदा प्रबंधन कौशल और क्षमता द्वारा लोगो की जान बचाने में कार्यरत हैं।
बारिश के दौरान त्वरित कार्यवाही के लिए देश भर में एनडीआरएफ के 126 से अधिक राहत और बचाव दलो को तैनात किया गया है। अब तक एनडीआरफ ने देश भर में 15 लोगों को सुरक्षित बचाया है और 14 हजार से अधिक लोगों और 130 पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया है। इसके साथ ही बल ने 6220 लोगों और 795 पशुओं को स्वास्थ्य सहायता भी प्रदान की है।
[caption id="attachment_322267" align="aligncenter" width="700"] बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बचाव कार्य जारी, NDRF ने 14 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया[/caption]
बिहार के बेतिया में पंडाई नदी के तेज बहाव में फंसे 6 लोगों को एनडीआरएफ के विशेष बचाव दस्ते ने त्वरित कार्यवाही कर सुरक्षित बचाया। इसके साथ ही बल ने 35 पशुओं को भी बचाया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में कार्यवाही जारी रखते हुए एनडीआरएफ ने असम के कोकराझार,बारपेटा और बक्सा इलाके से 633 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया और 487 लोगो को स्वास्थ्य सहायता भी प्रदान की।
यह भी पढ़ें : हरियाणा का पहला स्पेशल बीपीएल कार्ड धारक बना रेवाड़ी का रितिक
एनडीआरएफ ने बाढ़ की स्थिति पर सातों दिन, चौबीसो घंटे नजर रखने और आपातस्थिति में अन्य एंजेसियो के साथ संपर्क कर त्वरित कार्यवाही करने के लिए दिल्ली में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार में बाढ़ प्रभावितों तक वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से पहुंचाई जा रही मदद