भूकंप से पाकिस्तान (PoK) में 'तबाही', सड़कें धंसी, बसें पलटीं, इमारतें क्षतिग्रस्त (Photos)
नई दिल्ली। मंगलवार शाम आए भूकंप के तेज झटकों से पाकिस्तान और पीओके में तबाही हुई है। जाटलान में कई सड़कों में दरारें आ गई हैं, वहीं कई वाहन पलट गए हैं। इसके साथ ही कई इमारतें क्षतिग्रस्त भी हो गई हैं।
[caption id="attachment_343180" align="aligncenter" width="700"] भूकंप से पाकिस्तान में 'तबाही', सड़कें धंसी, बसें पलटीं, इमारतें क्षतिग्रस्त (Photos)[/caption]
भूकंप से 5 लोगों के मरने की सूचना है वहीं करीब 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर अभी तक मिल रही है।
[caption id="attachment_343179" align="aligncenter" width="700"]
भूकंप से पाकिस्तान में 'तबाही', सड़कें धंसी, बसें पलटीं, इमारतें क्षतिग्रस्त (Photos)[/caption]
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर सहित जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में मंगलवार शाम करीब 4 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए।
[caption id="attachment_343178" align="aligncenter" width="700"]
भूकंप से पाकिस्तान में 'तबाही', सड़कें धंसी, बसें पलटीं, इमारतें क्षतिग्रस्त (Photos)[/caption]
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इन्हें महसूस किया जा सकता था। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई।
[caption id="attachment_343176" align="aligncenter" width="700"]
भूकंप से पाकिस्तान में 'तबाही', सड़कें धंसी, बसें पलटीं, इमारतें क्षतिग्रस्त (Photos)[/caption]
भूकंप का केंद्र पाकिस्तान (पीओके) जाटलान में था! जाटलान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है। जिसके चलते यहां काफी नुकसान हुआ है।
[caption id="attachment_343175" align="aligncenter" width="700"]
भूकंप से पाकिस्तान में 'तबाही', सड़कें धंसी, बसें पलटीं, इमारतें क्षतिग्रस्त (Photos)[/caption]
यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर सहित जम्मू कश्मीर-पंजाब-हरियाणा में भूकंप के झटके