रामबिलास शर्मा का दावा, हमारे सामने वाले नकारा, हम दोबारा बनाएंगे सरकार
भिवानी। (कृष्ण सिंह) विधानसभा चुनाव का दंगल शुरु हो गया है। कुछ चुनावी पहलवान मैदान में उतर चुके हैं तो कुछ तैयारी में हैं। इस चुनावी दंगल को जबरदस्त मुकाबला होने वाला है, लेकिन शिक्षा मंत्री मुकाबले की बजाय भाजपा की एकतरफा जीत मान कर चल रहे हैं। यही नहीं उनका कहना है कि उनसे सामने वाले पहलवान रूपी नेता नकारा हैं।
[caption id="attachment_345915" align="aligncenter" width="700"] रामबिलास शर्मा का दावा, हमारे सामने वाले नकारा, हम दोबारा बनाएंगे सरकार[/caption]
रामबिलास शर्मा का कहना है कि भाजपा ने 78 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है और बाकि 12 की घोषणा भी जल्द हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि चुनावों में भाजपा सबसे आगे चल रही है। साथ ही कहा कि हमारे सामने वाले नेता नकारा हैं। उन्होंने हुड्डा व सैलजा की जोड़ी पर कहा कि कांग्रेस नेता व नीति विहिन पार्टी है।
[caption id="attachment_345916" align="aligncenter" width="700"]
रामबिलास शर्मा का दावा, हमारे सामने वाले नकारा, हम दोबारा बनाएंगे सरकार[/caption]
वहीं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दावा किया कि टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं को जल्द मना लिया जाएगा। यह भी पढ़ें : दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास के बाहर तंवर समर्थकों का विरोध प्रदर्शन (Video) ---PTC NEWS---