Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

राकेश टिकैत बोले- साल के आखिर तक चलेगा किसान आंदोलन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 02nd 2021 01:55 PM
राकेश टिकैत बोले- साल के आखिर तक चलेगा किसान आंदोलन

राकेश टिकैत बोले- साल के आखिर तक चलेगा किसान आंदोलन

झज्जर। (प्रवीन अहलावत) किसान नेता राकेश टिकैत ने पीटीसी न्यूज के प्रतिनिधि से खास बातचीत में बताया कि किसान आंदोलन इस साल के आखिर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि किसान महापंचायतों से हम अपने किसानों को पूरे देशभर में एकजुट करने का काम कर रहे हैं। कर्नाटक तक जाकर किसान महापंचायत करके किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे। [caption id="attachment_478809" align="aligncenter" width="700"]Rakesh Tikait राकेश टिकैत बोले- साल के आखिर तक चलेगा किसान आंदोलन[/caption] बीजेपी जेजेपी के नेताओं के विरोध पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसान खुद अपनी मर्जी से विरोध कर रहा है। वहीं गुलाम नबी आजाद पर टिकैत ने कहा कि उन्हें दोबारा राज्यसभा में जाना होगा, इसलिए बीजेपी का गुणगान कर रहे हैं। यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक [caption id="attachment_478810" align="aligncenter" width="696"]Rakesh Tikait राकेश टिकैत बोले- साल के आखिर तक चलेगा किसान आंदोलन[/caption] उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में राजनीति करने का कोई इरादा नहीं है। इस देश के हर किसान को एमएसपी की गारंटी दिलानी है। बेशक से गर्मी हो किसान आंदोलन चलेगा। किसानों के गांव में जाने से सर्दी थोड़ी ही आ जाएगी। [caption id="attachment_478807" align="aligncenter" width="700"] राकेश टिकैत बोले- साल के आखिर तक चलेगा किसान आंदोलन[/caption] वहीं दिल्ली में एंट्री को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है। फिलहाल 40 लाख ट्रैक्टरों को एकजुट रहने के लिए कहा गया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK