चमत्कार: मौत को मात देकर लौटे राजू श्रीवास्तव, 15 दिन बाद आया होश
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। पूरे 15 दिन के बाद राजू श्रीवास्त को होश आया है। AIIMS में डॉक्टर्स की टीम राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। राजू श्रीवास्तव के फैन्स उनके ठीक होने के दुआएं कर रहे थे। अब राजू श्रीवास्त का होश में आना उनके फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है।
राजू श्रीवास्तव के PRO अजीत सक्सेना ने उनके हेल्थ अपडेट के बारे में ये जानकारी दी है। राजू श्रीवास्तव का होश में आना किसी चमत्कार से कम नहीं है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनपर लगातार नजर बनाए हुए थी। राजू श्रीवास्तव लंबे समय से होश में नहीं आ रहे थे। ऐसे में फैन्स की उम्मीदें टूट रही थी, लेकिन 15 दिनों के बाद चमत्कार हुआ राजू होश में आए।
बीच में उनके निधन की खबर भी वायरल हुई थी। कई डिजीटल मीडिया संस्थानों ने उनके निधन की खबर को प्रकाशित किया था। निधन की खबर वायरल होने के बाद उनके पीआरओ और परिवार ने इसका खंडन किया था।
बता दें कि 15 दिन पहले यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव दिल्ली में एक होटल में रुके थे। सुबह ट्रेडमिल पर दौड़ते समय उनके सीने में दर्द उठा था। इसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर उन्हें अस्पताल लेकर गए।
राजू श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के नेता भी हैं। बीजेपी में आने से पहले वो समाजवादी पार्टी में भी रह चुके हैं। राजू श्रीवास्तव टीवी जगत का जाना पहचाना चेहरा हैं। द कपिल शर्मा शो, शक्तिमान, बिग बॉस, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी शो के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं। इसके अलावा वो अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते रहे हैं। उन्हें गजोधर के नाम से भी जाना जाता है।