Fri, Dec 27, 2024
Whatsapp

40 से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 10th 2020 03:41 PM -- Updated: September 10th 2020 03:58 PM
40 से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

40 से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

गुरुग्राम। हरियाणा पुलिस द्वारा राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में लूट और चोरी की तीन दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके एक कुख्यात चोर को गुरुग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तारी की गई। आरोपी की पहचान भिवानी के गांव भानगढ़ निवासी परमिंदर सिंह उर्फ किरोड़ी के रूप में हुई है। Rajasthan’s fugitive landed in Haryana Police net Crime News पकड़ा गया आरोपी सतपाल फोजी गिरोह से संबंध रखता है जो बड़ी लूट सहित घरों में सेंधमारी की घटनाओं में शामिल है। यह राजस्थान पुलिस का भगोड़ा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस लगातार रेड कर रही थी। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में 40 से अधिक चोरियों की वारदात कबूल कर सोना और नकदी लूटने का खुलासा किया। आरोपी और उसके अन्य साथी मिलकर बड़े शहरों में रेकी करता थे, फिर बंद घरों में मौका पाकर कीमती सामान चुरा लेते थे। गिरफतार आरोपी पहले भी एक बार चोरी के मामले में 8 महीने की जेल काट चुका है। फरवरी 2020 में, इसने अपने अन्य साथियों के साथ जयपुर, राजस्थान में दो चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लगभग 12 लाख रुपये की नकदी और सोना चोरी किया। इसीप्रकार जुलाई में, राजस्थान के पाली में लगभग 55 लाख रुपये की गोल्ड चोरी करने की वारदात की। पकडे़ गए आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है। यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी नेता के भतीजे को मारी गोली ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK