सोनीपत। (जयदीप राठी) किसान संगठनों ने
किसान आंदोलन को अब और तेज करने की योजना बनाई है। सिंघु बॉर्डर पर हुई किसान संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन तेज करने के लिए कई फैसले लिए गए। इसमें
12 फरवरी से राजस्थान में टोल फ्री करने का फैसला भी शामिल है।
[caption id="attachment_473931" align="aligncenter" width="696"]
तेज होगा किसान आंदोलन, 14 को मशाल जुलूस 18 को देशभर में रोकी जाएगी रेल[/caption]
14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। 16 फरवरी को सर छोटूराम जयंती पर देशभर में कार्यक्रम होंगे।
यह भी पढ़ें- अब भाजपा नेताओं का किसान हर जगह करेंगे विरोध: चढूनी
[caption id="attachment_473929" align="aligncenter" width="700"]
तेज होगा किसान आंदोलन, 14 को मशाल जुलूस 18 को देशभर में रोकी जाएगी रेल[/caption]
वहीं 18 फरवरी को देश भर में रेल रोकने का फैसला लिया गया है। ये चक्का जाम 12 बजे से लेकर 4 बजे तक होगा।19 फरवरी को शिवाजी जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
[caption id="attachment_473929" align="aligncenter" width="700"]
तेज होगा किसान आंदोलन, 14 को मशाल जुलूस 18 को देशभर में रोकी जाएगी रेल[/caption]
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को प्रदर्शन करते हुए लगभग 78 दिन हो गए हैं। किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं हालांकि सरकार इन कानूनों को किसानों के हित में बता रही है। सरकार किसानों की मांग पर इन कानूनों को कुछ समय तक होल्ड रखने की बात कह रही है जबकि किसान इन कानूनों की वापसी पर अड़े हैं।