मानहानि के केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, बोले- जारी रहेगी लड़ाई
मुंबई। मानहानि के एक केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई के कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। कोर्ट में राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा, उन्हें बस अदालत में हाजिरी लगानी थी। कोर्ट से राहुल गांधी को 15 हजार के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद कोर्ट से बाहर आए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
[caption id="attachment_314901" align="alignright" width="150"] मानहानि के केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, बोले- जारी रहेगी लड़ाई[/caption]
दरअसल राहुल गांधी के पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर दिए बयान के बाद एक आरएसएस कार्यकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। आपको बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की सितंबर 2017 में बेंगलुरु में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, बोले- पार्टी जल्द करे नए मुखिया का चुनाव