तो अपने इस कदम से देश में गरीबी मिटाएंगे राहुल गांधी
नई दिल्ली। 'गरीबी हटाओ देश बचाओ' 1971 के आम चुनाव में इंदिरा गांधी का प्रमुख नारा था। बाद में उनके बेटे राजीव गांधी ने भी इस नारे का उपयोग किया और अब राहुल गांधी भी इसी से मिलते जुलते नारे का प्रयोग कर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
[caption id="attachment_274156" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi " width="700" height="400" /> नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी[/caption]
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिस परिवार की आमदनी 12 हजार रुपए महीना से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि बीते दिनों हुई रैलियों में भी राहुल गांधी इस योजना का जिक्र कर चुक हैं। राहुल गांधी का कहना है कि इस योजना के जरिए वो देश के करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालेंगे। यह भी पढ़ें : बीजेपी मंत्री के बेटे कांग्रेस में शामिल, लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव ?Rahul Gandhi: Congress party promises that India's 20%,most poor families will get yearly 72,000 rupees in their bank accounts under minimum basic income guarantee scheme pic.twitter.com/cGWcUErPRh — ANI (@ANI) March 25, 2019