नाम की वजह से इस शख्स को नहीं मिल रहा लोन और सिमकार्ड, अब उठाया ये कदम
भोपाल। इंदौर के एक शख्स को अपने नाम की वजह से कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। शख्स का नाम ऐसा था कि जिसे सुनकर ना तो कोई उसे सिमकार्ड देता और ना ही लोन। ऐसे में थक हारकर शख्स ने अपना नाम बदलने का फैसला लिया और अपने नाम के साथ अपने समाज का सरनेम जोड़ा। अब वह सभी डॉक्यूमेंट नए सरनेम के साथ ही बनवा रहा है, जिससे उसे भविष्य में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
[caption id="attachment_323964" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi" width="700" height="400" /> नाम की वजह से इस शख्स को नहीं मिल रहा लोन और सिमकार्ड, अब उठाया ये कदम[/caption]
अब आपको यह भी बता देते हैं कि ऐसा क्या नाम था जिस वजह से शख्स को इन परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल शख्स का नाम राहुल था और सरनेम गांधी। राहुल गांधी नाम का यह शख्स जहां भी जाता लोग उसका मजाक उड़ाते और कहते कि अपनी आईडी दिखाओ। अधिकांश लोग यह समझते थे कि यह शख्स राहुल गांधी जो कि कांग्रेस नेता है, उनका नाम इस्तेमाल कर फायदा लेना चाहता है। लेकिन ऐसा नहीं था।
यह भी पढ़ें : नशे की लत ने युवकों को बना दिया HIV पीड़ित
राहुल के पिता राजेश बीएसएफ में वॉटरमैन थे, जहां लोग उन्हें गांधी-गांधी कहकर बुलाते थे। इसी वजह पिता ने अपने नाम के साथ गांधी लिखना शुरू कर दिया और बाद में उनके नाम के साथ भी गांधी जुड़वा दिया। लेकिन पिता को क्या पता था कि बेटे के नाम के साथ गांधी जोड़ना उनके बेटे के लिए मुसीबत बन जाएगा। बहरहाल अब शख्स ने अपना सरनेम बदल दिया है तो उम्मीद है कि उसकी जिंदगी में सभी परेशानियां दूर होंगी।
—PTC NEWS—