Thu, Apr 17, 2025
Whatsapp

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, बोले- पार्टी जल्द करे नए मुखिया का चुनाव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 03rd 2019 04:04 PM -- Updated: July 03rd 2019 04:05 PM
राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, बोले- पार्टी जल्द करे नए मुखिया का चुनाव

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, बोले- पार्टी जल्द करे नए मुखिया का चुनाव

नई दिल्ली। तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए राहुल गांधी ने साफ कह दिया है कि वो अब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नहीं है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी को जल्द से जल्द वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर इस पर फैसला करना चाहिए। साथ ही उनका कहना है कि इस प्रक्रिया का वह हिस्सा नहीं रहेंगे। वहीं राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में हार की जिम्मेदारी ली है और कहा कि यह सही नहीं होगा कि वो इसके लिए किसी और को उत्तरदायी ठहराए। राहुल गांधी ने पत्र में और क्या कुछ लिखा है यहां पढ़ें :

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उन्हें मनाने की कोशिशें चल रही थीं लेकिन राहुल अपने फैसले पर अडिग रहे और एक बार फिर साफ कर दिया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष नहीं है और पार्टी को नया अध्यक्ष जल्द चुन लेना चाहिए। यह भी पढ़ेंइनेलो को झटका, कई नेताओं ने एकसाथ थामा भाजपा का दामन (Video)
—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK