राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
नई दिल्ली। राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पनपा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के जयभगवान गोयल और हिंदू महासभा के चंद्रप्रकाश कौशिक ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में राहुल को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिए जाने और मतदाता सूची से नाम हटाने की बात कही गई है।
[caption id="attachment_290489" align="alignright" width="300"]Rahul Gandhi " width="300" height="171" /> याचिका दायर कर राहुल को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने की मांग की गई है[/caption]
गौर हो कि अदालत में यह याचिका उस समय दाखिल की गई है जब 30 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में जवाब देने के लिए कहा है। यह नोटिस उन्हें भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत के आधार पर भेजे गया है। सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता है।
यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के दौरान दिखा प्रियंका गांधी का अलग अंदाज, हाथ में उठा लिया सांप