Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुख

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 30th 2021 12:55 PM -- Updated: March 30th 2021 12:57 PM
पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुख

पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुख

चंडीगढ़। अमृतसर के जंडियाला में एक एक्सीडेंट में पंजाबी सिंगर दिलजान की मौत हो गयी। दिलजान ने कई पंजाबी गानों में अपनी आवाज़ दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। [caption id="attachment_485014" align="aligncenter" width="700"]Punjabi singer Diljaan Latest News पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुख[/caption] पुलिस के अनुसार वह अपनी महिंद्रा केयूवी गाड़ी नंबर पीबी 08 डीएच 3665 में जालंधर की तरफ से अमृतसर जा रहे थे कि उनकी गाड़ी आगे चल रहे या फिर सड़क किनारे खड़े किसी बड़े वाहन से टकरा गई। जिसके चलते उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें- चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले यह भी पढ़ें- पैरालंपिक में स्वर्ण लेकर लौटी शर्मिला का रेवाड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत [caption id="attachment_485015" align="aligncenter" width="700"]Punjabi singer Diljaan Latest News पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुख[/caption] पुलिस के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ उस समय दिलजान अकेले थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिलजान की पत्नी और बच्चे कैनेडा में होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम 5 अप्रैल को उनके आने पर करवाया जाएगा। [caption id="attachment_485016" align="aligncenter" width="700"]Punjabi singer Diljaan Latest News पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुख[/caption] पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिलजान की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक सड़क दुर्घटना में युवा और होनहार पंजाबी गायक दिलजान की दुखद मौत पर दुखी हूं। इन जैसे युवा लोगों को खोना बेहद दुखद है। परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।"


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK