यमुनानगर से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस दुर्घटना का शिकार
अंबाला। यमुनानगर से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हाइवे निर्माण कार्य में लापरवाही और घनी धुंध के चलते बस छावनी के गांव छोटा खुड्डा के नजदीक सीधी निर्माणधीन पुलिया में जा गिरी और इस हादसे में लगभग 16 से 17 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
[caption id="attachment_383685" align="aligncenter" width="700"]
यमुनानगर से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस दुर्घटना का शिकार[/caption]
सवारियों के अनुसार धुंध में बस के ड्राइवर को रोड पर लगे साइन बोर्ड नहीं दिखाई दिए। जिस कारण बस सीधी वहां बन रही पुलिया की खड्ड में जा गिरी । [caption id="attachment_383684" align="aligncenter" width="700"]मौके पर पहुंचे नेशनल हाईवे बना रहे ठेकेदार के मैनेजर का कहना है कि उन्होंने इसके 50 मीटर पर डायवर्शन बोर्ड लगा रखे हैं लेकिन घनी धुंध के कारण शायद ड्राइवर उसे देख नहीं पाया और लापरवाही के चलते बस एक खड्ड में गिर गई, जिस कारण यह हादसा हो गया। [caption id="attachment_383687" align="aligncenter" width="700"]यमुनानगर से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस दुर्घटना का शिकार[/caption]