पंजाब में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, कई जगह पर ईवीएम में खराबी
चंडीगढ़। पंजाब में 8 नगर निगम, 109 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही काफी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। कई जगहों पर ईवीएम मशीनों के खराब होने की खबरें भी मिल रही हैं। जिस वजह से कुछ देर के लिए वोटिंग रुक गई।
[caption id="attachment_474698" align="aligncenter" width="1200"]
पंजाब में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, कई जगह पर ईवीएम में खराबी[/caption]
डेराबस्सी के वार्ड नंबर 8 में कांग्रेसी उम्मीदवार जसविंदर सिंह सैनी और उसके भाई रोशन लाल पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने की खबर मिल रही है। रोशन लाल ने बताया कि बीजेपी के कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया जिसकी वजह से उनके भाई और उनको चोटें आई हैं और वह हॉस्पिटल में दाखिल हैं।
[caption id="attachment_474695" align="aligncenter" width="700"]
पंजाब में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, कई जगह पर ईवीएम में खराबी[/caption]
बता दें कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। 17 फरवरी को मतों की गणना होगी। मतदान के लिए 19000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 20510 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांड : दो कोचों के आपसी विवाद ने लिखी खूनी इबारत
यह भी पढ़ें- बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, लोहे की रॉड और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार
[caption id="attachment_474697" align="aligncenter" width="1200"]
पंजाब में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, कई जगह पर ईवीएम में खराबी[/caption]
चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं।