कैप्टन से निकम्मा मुख्यमंत्री नहीं हो सकता : सुखबीर सिंह बादल
चंडीगढ़। मलौट के गांव नानक पूरा पहुंचे पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार ने लोगों की सहूलियतें बंद कर दी हैं। उन्होंने इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब का सबसे निकम्म्मा मुख्यमंत्री करार दिया। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर गांवों को शहरों जैसी सहूलियतें दी जाएंगी। पंजाब का नक्शा बदला दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर शाह का कड़ा पलटवार
सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि इस चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटें अकाली-भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा कि पटियाला से तो रानी बुरी तरह से हार रही हैं।[caption id="attachment_288996" align="alignright" width="300"]