कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने छोड़ी पार्टी, सोनिया गांधी से कहा: पंजाब में राजनीति ना करें
पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता सुनील जाखड़ ने लंबे समय से चल रहे मनमुटाव के बाद पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जाखड़ ने दोपहर के समय एक फेसबुक लाइव के दौरान पार्टी छोड़ने की बात कही। इस दौरान उन्होंने अंबिका सोनी समेत कांग्रेस पार्टी पर कई तीखी टिप्पणियां की हैं।
जाखड़ ने अपने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि आप दोस्त और दुश्मन की पहचान नहीं कर सकते हैं, लेकिन असेट और लाइबिलिटी की पहचान करना तो कम से कम सीखना चाहिए। उन्होंने सोनिया गांधी से कहा कि आप पूरे देश में राजनीति करें, लेकिन पंजाब को छोड़ दें। पंजाब ने 1984 के दौर में बहुत कुछ सहा है। पंजाब को धर्म के आधार पर नहीं देखा जा सकता है। पूरा पंजाब एक है।
अंबिका सोनी को निशाने पर लिया। उन्होंने अंबिका सोनी के उस बयान का जिक्र किया जिसमे उन्होंने कहा था कि पंजाब में सीएम का चेहरा एक सिख होना चाहिए। जाखड़ ने आरोप लगाया कि ऐसे बयानों ने पंजाब का माहौल खराब किया। अंबिका सोनी ने सिख सिखी और कांग्रेस के माथे पर कलंक लगाया। वहीं, जाखड़ ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वो चापलूसों से सावधान रहें और पार्टी की कमान अपने हाथ में लें।
वहीं, राजस्थान में कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी तंज कसते हुए जाखड़ ने कहा कि उन्हें चिंतन की नहीं चिंता की जरूरत है। कांग्रेस का चिंतन शिविर एक औपचारिकता है। यूपी में 390 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को मात्र 2 हजार वोट मिले। इतने वोट तो पंचायत चुनाव में भी मिल जाते हैं। कांग्रेस को इसपर सोच विचार करने की जरूरत है।
बता दें कि जाखड़ ने खुलासा किया था कि पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पद से हटाने के बाद 42 विधायक उनके समर्थन में थे और चन्नी को 2 विधायकों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन अंबिका सोनी के बयान ने पूरे समीकरण बदल दिए थे।