Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 26th 2020 02:12 PM -- Updated: November 26th 2020 02:14 PM
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला

किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला

चंडीगढ़। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर हमला बोला है। किसानों को दिल्ली तक मार्च करने से रोकने के लिए हरियाणा की जबरन कोशिशों की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ बल का प्रयोग अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। [caption id="attachment_452649" align="aligncenter" width="700"]Punjab CM Captain Amarinder Singh किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला[/caption] कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे '' दुखद विडंबना '' करार देते हुए कहा कि संविधान दिवस पर, किसानों के विरोध के संवैधानिक अधिकार को दबाया जा रहा है। उन्होंने खट्टर सरकार से आग्रह किया कि वे आंदोलनरत किसानों को शांति से दिल्ली तक अपनी आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने दें। यह भी पढ़ें- पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश [caption id="attachment_452647" align="aligncenter" width="700"]Punjab CM Captain Amarinder Singh किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला[/caption] कैप्टन अमरिंदर ने हरियाणा सरकार के कार्यों को भड़काऊ करार दिया। उन्होंने कहा कि लगभग 2 महीने से किसान बिना किसी समस्या के पंजाब में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार बल का सहारा लेकर उन्हें क्यों उकसा रही है? क्या किसानों को सार्वजनिक राजमार्ग से शांतिपूर्वक गुजरने का अधिकार नहीं है?" यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव [caption id="attachment_452650" align="aligncenter" width="750"]Punjab CM Captain Amarinder Singh किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला[/caption] मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया कि वे अपनी राज्य सरकार को किसानों के खिलाफ इस तरह के मजबूत हथकंडे नहीं अपनाने का निर्देश दें। किसानों को केंद्र सरकार द्वारा सुना जाए, उनकी चिंताओं को दूर किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय हित में किसानों की चिंताओं के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK