Wed, Jan 15, 2025
Whatsapp

अमृतपाल का नया वीडियो आया सामने, फेसबुक पर किया लाइव, पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का पहला वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सभी सिक्खों को संदेश देता हुआ नज़र आ रहा है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 29th 2023 06:00 PM -- Updated: March 29th 2023 06:01 PM
अमृतपाल का नया वीडियो आया सामने, फेसबुक पर किया लाइव, पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल

अमृतपाल का नया वीडियो आया सामने, फेसबुक पर किया लाइव, पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल

ब्यूरो: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में ही छिपा हुआ है। इसी बीच उसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अमृतपाल देश-विदेश में रह रहे सिक्खों को बैसाखी पर बुलाने की अपील कर रहा है। 

पंजाब में ही छिपा है अमृतपाल 


पुलिस की माने तो कल देर रात अमृतपाल सिंह को पंजाब में देखा गया था। जिसके बाद से वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही हैं जिसमें यह बताया जा रहा है कि अमृतपाल अमृतसर में गोल्डन टेंपल में श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। जैसी ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली वैसे ही वहां पर पूरी तरह से सुरक्षा बढ़ा दी गई। सुरक्षा बढ़ाने के बाद शहर में नाकाबंदी कर दी गई है सभी गाड़ियों को चैक किया जा रहा है ।  

 इससे पहले अमृतपाल को कल देर रात एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी में देखा गया था। जो फगवाड़ा से होशियारपुर की तरफ जा रही थी। पुलिस को यह खबर मिली कि इस गाड़ी में अमृतपाल और पपलप्रीत सवार हैं। जिसके बाद उनका 37 किलोमीटर तक पीछा किया गया। 

पुलिस को पीछे आते देख गाड़ी में बैठे लोग गुरूद्वारे के पास इनोवा को छोड़ कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। उसके बाद से ही रात भर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK