PTI शिक्षकों के चेहरों पर दिखा सुकून, मुख्यमंत्री के आश्वासन से बंधी उम्मीद
झज्जर। (प्रवीण अहलावत) मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद पहली बार बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों के चेहरे पर सुकून देखने को मिला। ऐसा भी पहली बार हुआ कि धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ कोई नारेबाजी नहीं की। बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने बताया कि उनके प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से काफी सकारात्मक बातचीत हुई है और उन्हें पूरा यकीन है कि मुख्यमंत्री ने जो आश्वासन दिया है वह उसको जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि वह 7, 8 दिनों में ही 1983 बर्खास्त पीटीए शिक्षकों को एडजस्ट करेंगे। वहीं पीटीआई शिक्षकों ने चेताया कि यदि ऐसा नहीं होता तब भी उन्हें मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद है कि बर्खास्त पीटीए शिक्षकों को ऐसे विभाग में भेज भेजा जाएगा जहां पर उनकी सैलरी भी ज्यादा कम नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनके घरों में चूल्हा जलता रहेगा उसे बुझाया नहीं जाएगा। यह भी पढ़ें: हरियाणा में बाहरी राज्यों के किसान भी बेच सकेंगे धान यह भी पढ़ें: सिरसा में किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग वहीं धरने पर बैठे बर्खास्त महिला पीटीआई शिक्षक ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बात का यकीन करते हैं लेकिन उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक मुख्यमंत्री की यह घोषणा पूरी नहीं हो जाती। गौरतलब है कि बर्खास्त पीटीए शिक्षकों के धरने का आज 115वां दिन है और आज पीटीआई शिक्षकों के चेहरे पर पहली बार सुकून देखने को मिला। पीटीए शिक्षकों ने यह भी बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री के आश्वासन पर पूरा भरोसा है लेकिन वह इस आश्वासन को पूरा होने के बाद ही अपना धरना समाप्त करेंगे।