Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

पर्यावरण संतुलन के लिए वेटलैंड का रखरखाव व जल संरक्षण जरूरी: राव नरबीर सिंह

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 02nd 2019 04:24 PM -- Updated: February 02nd 2019 04:25 PM
पर्यावरण संतुलन के लिए वेटलैंड का रखरखाव व जल संरक्षण जरूरी: राव नरबीर सिंह

पर्यावरण संतुलन के लिए वेटलैंड का रखरखाव व जल संरक्षण जरूरी: राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम। जिला के सुल्तानपुर पक्षी विहार में वर्ल्ड वेटलैंड दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोक निर्माण, वन तथा वन्य प्राणी विभागों के मंत्री राव नरबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सुल्तानपुर राष्ट्रीय पक्षी विहार में मंत्री ने दो बर्ड हाईड की आधारशिला रखी, जो दस लाख रुपए में तैयार होगी। [caption id="attachment_250056" align="aligncenter" width="448"]Rao Narbir Singh कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह[/caption] समारोह में पक्षी और वन्य प्राणियों पर आधारित पेंटिंग तथा फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके अलावा वन्य प्राणियों के साथ जीना होगा विषय पर नुक्कड़ नाटक मंडली ने नाटक भी किया। यह मंडली 3 मार्च को विश्व वन्य प्राणी दिवस तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण के बारे में जागरूक करेगी। [caption id="attachment_250057" align="aligncenter" width="448"]Wetland Day नुक्कड़ मंडली ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक[/caption] इस दौरान राव नरबीर सिंह ने तालाबों और जोहड़ो का जीर्णोद्धार करके उनमें पानी भरवाने पर दिया जोर। राव नरबीर सिंह ने आम जनता से पानी की बचत करने की अपील भी की। यह भी पढ़ेंबीजेपी सांसद बोले- इकट्ठे हो सकते हैं विधानसभा और लोकसभा चुनाव


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK