पीएम केयर्स फंड से खरीदे जाएंगे 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदने की मंजूरी दी है। COVID प्रबंधन के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) आपूर्ति में सुधार के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक में ये निर्णय लिया गया।
पीएम ने निर्देश दिया कि इन ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को जल्द से जल्द खरीद लिया जाए और उन राज्यों को भेजा जाए जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर
यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बनाएगी ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष, यह होगा काम
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऑक्सीजन की अधिक आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए पीएम केयर्स फंड की मदद से देशभर में 551 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाने का फैसला लिया गया था। ये संयंत्र देशभर के जिला मुख्यालयों में स्थित सरकारी अस्पतालों में लगाए जान हैं।
इस बाबत प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इन प्लांटों में उत्पादन शुरू होना चाहिए। इससे जिला स्तर पर ऑक्सीजन उपलब्धता को मजबूती मिलेगी। वहीं, तरल मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता में भी इजाफा होगा। इससे लम्बे समय में कोविड व अन्य मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति होगी।