Tue, May 6, 2025
Whatsapp

बिजली बिल के 4 करोड़ रुपये लेकर भागी कंपनी, 2018 में सरकार के साथ हुआ था एग्रीमेंट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 19th 2022 12:34 PM
बिजली बिल के 4 करोड़ रुपये लेकर भागी कंपनी, 2018 में सरकार के साथ हुआ था एग्रीमेंट

बिजली बिल के 4 करोड़ रुपये लेकर भागी कंपनी, 2018 में सरकार के साथ हुआ था एग्रीमेंट

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: बिजली उपभोक्ताओं से रोहतक में बिजली बिल भरने के नाम पर लगभग 4 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। निगम ने जिस कंपनी को बिजली बिल भुगतान की अनुमति दी थी। वही बिजली उपभोक्ताओं के 4 करोड़ से अधिक रुपए की राशि लेकर भाग गई। रोहतक रेंज में पांच जिले आते हैं। बिजली विभाग ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ई-पे कंपनी से बिजली बिल भरवाने के लिए एग्रीमेंट किया था। 10 जनवरी 2018 को एग्रीमेंट करने के बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं के बिजली बिल लेने आरंभ कर दिए, लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने धोखाधड़ी करके उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपए हड़प लिए है। electricity-bill रोहतक रेंज के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल की राशि कंपनी ने ली है, जो रकम लगभग 4 करोड़ से अधिक बनती है। कंपनी ने पैसे उपभोक्ताओं से तो बिजली बिल के रूप में ले लिए, लेकिन निगम के खाते में जमा नहीं करवाए। इससे रकम का बिलों में समायोजन नहीं हो पाया। धोखाधड़ी से उपभोक्ताओं के बिजली बिल में बकाया जुड़ता गया। उपभोक्ता शिकायत लेकर निगम कार्यालय में पहुंचे और समाधान की मांग की, तब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। सिर्फ सब डिविजन नंबर एक रोहतक ही नहीं, अन्य डिविजनों में भी बिजली बिल भरने के नाम पर रोहतक रेंज में करोड़ों रुपए की ठगी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK