दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर मालदीव पहुंचे पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौरे पर शनिवार को मालदीव पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माले में रिपब्लिक स्क्वायर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भी इस दौरान उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री दौरे के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ वार्ता करेंगे।
[caption id="attachment_304641" align="aligncenter" width="700"] दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर मालदीव पहुंचे पीएम मोदी[/caption]
मालदीव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' से सम्मानित करेगा। इसकी घोषणा करते हुए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने एक ट्वीट में कहा, “राष्ट्रपति सोलिह ने विदेशी गणमान्य लोगों को दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : केरल में बोले मोदी- यहां हमारा खाता भी नहीं खुला, फिर भी आभार जताने आया हूं
—-PTC NEWS—
पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल