34वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया शुभारंभ
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) सूरजकुंड की हसीन वादियों में 16 दिन तक चलने वाले 34वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले-2020 का भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभारंभ किया। इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल और उज़्बेकिस्तान दूतावास के राजदूत मौजूद रहे।
[caption id="attachment_385454" align="aligncenter" width="700"]
34वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया शुभारंभ[/caption]
इस अवसर पर फरीदाबाद से केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष रणधीर गोलन और स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा भी उपस्थित रहीं।
इस वर्ष सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और ब्रिटिश काउंसिल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं और सूरजकुंड मेले में पहली बार इंग्लैंड के कलाकार और शिल्पकार मेजबानी कर रहे हैं। इसके अलावा करीब 40 देश मेले का हिस्सा हैं। जिसमें पार्टनर नेशन-उज्बेकिस्तान शामिल हैं। अफगानिस्तान, आर्मेनिया, बांग्लादेश, भूटान, मिस्र, इथियोपिया, घाना, कजाकिस्तान, मलावी, नामीबिया, नेपाल, रूस, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, सूडान, स्वाज़ीलैंड, सीरिया, ताजिकिस्तान, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, तुर्की, युगांडा, यूनाइटेड किंगडम, वियतनाम और जिम्बाब्वे से उत्साही भागीदारी होगी।
[caption id="attachment_385455" align="aligncenter" width="700"]
34वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया शुभारंभ[/caption]
हिमाचल प्रदेश 34वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 2020 का थीम राज्य है, जो राज्य से विभिन्न शिल्प और हस्तशिल्प के माध्यम से अपनी अनूठी संस्कृति और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Budget 2020 Live Updates: क्लिक कर जानिए बजट में क्या कुछ है खास