गुरु गोविंद सिंह की जयंती आज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया नमन
चंडीगढ़। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें नमन किया है। साथ ही उन्होंने देशवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “गुरु गोविन्द सिंह जी को उनकी जयन्ती पर मेरी श्रद्धांजलि। उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्य, न्याय एवं करुणा के जीवन-मूल्यों के प्रति समर्पित रहा। गुरु गोविन्द सिंह जी का जीवन और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं।”
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “हम पूज्य श्री गुरु गोविंद सिंह जी को उनके प्रकाश पर्व पर नमन करते हैं।”उन्होंने इस अवसर पर वीडियो संदेश भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के व्यक्तित्व में अनेक विधाओं का संगम है, वो गुरु तो थे ही, भक्त भी श्रेष्ठ थे, वो जितने अच्छे योद्धा थे उतने ही बेहतरीन कवि और साहित्यकार भी थे। [caption id="attachment_375339" align="aligncenter" width="700"]गुरु गोविन्द सिंह जी को उनकी जयन्ती पर मेरी श्रद्धांजलि। उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्य, न्याय एवं करुणा के जीवन-मूल्यों के प्रति समर्पित रहा। गुरु गोविन्द सिंह जी का जीवन और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं — राष्ट्रपति कोविन्द — President of India (@rashtrapatibhvn) January 2, 2020