लोहड़ी पर्व पर राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई
नई दिल्ली। आज लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तर भारत में मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लोहड़ी के साथ-साथ मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व की बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने बधाई संदेश में कहा, "लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि इन त्योहारों के माध्यम से हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश में समृद्धि और खुशहाली बढ़े।" यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कृषि कानूनों के लागू होने पर लगाई रोकलोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि इन त्योहारों के माध्यम से हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश में समृद्धि और खुशहाली बढ़े। — President of India (@rashtrapatibhvn) January 13, 2021