Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 26th 2021 01:24 PM -- Updated: July 26th 2021 01:27 PM
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। आज देश कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। हालांकि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का आज कारगिल के द्रास जाकर शहीदों को नमन करने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बदलाव किया गया। इस चलते राष्ट्रपति कोविंद ने बारामूला युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह भी पढ़ें- किसानों को लौटाने होंगे पीएम सम्मान निधि के 2.34 करोड़ यह भी पढ़ें- ट्रक का टायर बदल रहा था क्लीनर, गाड़ी ने रौंद डाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शहीद जवानों के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम उनके बलिदानों को याद करते हैं। हम उनकी वीरता को याद करते हैं। आज, कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई। उनकी बहादुरी हमें हर एक दिन प्रेरित करती है।’ इस ट्वीट के साथ ही प्रधानमंत्री ने पिछले साल के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का एक वीडियो भी शेयर किया।

प्रधानमंत्री ने मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 79वें संस्करण में भी कारगिल विजय दिवस का जिक्र करते हुए देशवासियों से कारगिल की रोमांचक कहानी पढ़ने की अपील की थी। उन्होंने कारगिल युद्ध को सशस्त्र बलों की वीरता और अनुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसे पूरी दुनिया ने देखा है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK