बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी
सोनीपत। बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदीप सांगवान ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। प्रदीप सांगवान ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिर्फ अपने बेटे के लिए ही राजनीति करते हैं वो नहीं चाहते की कोई उनसे बड़ा नेता बने। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता [caption id="attachment_442504" align="aligncenter" width="700"] बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी[/caption] प्रदीप सांगवान ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा में आस्था जताते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके पिता किशन सिंह सांगवान एक बहुत बड़े नेता रहे हैं और उनकी राजनीति का वह ध्यान रखेंगे। लेकिन तीन चुनाव में उनकी अनदेखी की गई और अब उपचुनाव में उनका पूरा हक था कि उन्हें टिकट दिया जाए लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। [caption id="attachment_442506" align="aligncenter" width="700"] बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी[/caption] प्रदीप सांगवान अब बीजेपी में वापसी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उनका मान-सम्मान रखेंगे और आज शाम 4:00 बजे रोहतक के गार्डन में बीजेपी ज्वाइन करेंगे। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला [caption id="attachment_442507" align="aligncenter" width="700"] बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी[/caption] प्रदीप सांगवान के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि परिस्थितियों के अनुकूल एक कैंडिडेट को ही टिकट मिलती है। दीपेंद्र ने आग्रह किया कि सभी साथी इलाके की आवाज़ के लिए पार्टी का साथ दें।