दिल्ली-एनसीआर में घुट रहा लोगों का दम, कई जगहों पर AQI 400 से अधिक पहुंचा
poor air quality: दिल्ली-एनसीआर में हवा की बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। दिवाली के कई दिनों बाद भी हवा की गुणवत्ता में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। एक्यूआई (AQI) बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। खराब वायु गुणवत्ता के कारण दिल्लीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को खांसी, गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की समस्या आ रही है। रोजाना एक्यूआई (air quality index) खराब स्तर पर पहुंच रहा है।आज सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 रिकॉर्ड किया गया था। इसे बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 357 था। सुबह सड़कों पर स्मॉग भी देखने को मिल रहा है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में AQI 355, मथुर रोड पर AQI 340 तक पहुंच गया। दिल्ली के साथ लगते नोएडा में एयर क्वालिटी 392 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण सुबह में आधी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। दिल्ली में 36 स्थानों पर प्रदूषण निगरानी केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के डाटा के अनुसार 18 जगहों पर एयर इंडेक्स 400 से अधिक दर्ज किया गया। इस वजह से इन जगहों पर हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार, शादीपुर, एनएसआइटी द्वारका व वजीरपुर सबसे अधिक प्रदूषित जगह रहे। बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.Uttar Pradesh | Air quality dips in the Delhi-NCR; visuals from Noida where the AQI is 392, in the 'very poor' category this morning. pic.twitter.com/UgBhF8TR9U — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 29, 2022