सुबह सवेरे ही वोट डालने पहुंच गए सियासतदान, अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में सियासत के तमाम दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर पोलिंग स्टेशन में मतदान किया। इस दौरान सीएम खट्टर साइकिल पर मतदान करने पहुंचे थे। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने परिवार समेत वोट डाला। धनखड़ ने बादली में अपने पैतृक गांव डाकला में मतदान किया। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने उचाना के डूमरखा कलां गांव में मतदान किया। बीजेपी नेता प्रेमलता ने भी जींद में डूमरखा कलां गांव में अपने मत का इस्तेमाल किया। कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी अपने वोट का इस्तेमाल किया। कैप्टन ने नारनौंद में गांव खांडा खेड़ी में बूथ नंबर 177 पर मतदान किया। चौधरी धर्मबीर सिंह ने भिवानी के बूथ नंबर 38 पर वोट डाला और अपने मत का इस्तेमाल किया। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में अपना वोट डाला। सिरसा में पोलिंग बूथ पर दुष्यंत परिवार के साथ ट्रैक्टर पर वोट डालने पहुंचे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के सांघी गांव में मतदान किया। सांघी गांव हुड्डा का पैतृक गांव है। किरण चौधरी ने भिवानी के बॉयज स्कूल में बने पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी वोटिंग की। गुर्जर ने फरीदाबाद के तिगांव में पोलिंग स्टेशन पर वोट किया। विपुल गोयल ने फरीदाबाद के सेक्टर 17 में मॉडर्न स्कूल में बने पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में शास्त्री कॉलोनी स्थित बूथ नंबर 122 पर मतदान किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने सिरसा में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने जेजेपी की सरकार बनने का दावा किया। यह भी पढ़ें : असंध से भाजपा प्रत्याशी की चुनाव आयोग से शिकायत, आयोग ने उठाया ये कदम
---PTC NEWS---