एग्जिट पोल के नतीजों को ममता ने बताया गपशप तो उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सबके सामने हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। एग्जिट पोल के इन नतीजों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
ममता ने एग्जिट पोल के नतीजों को गपशप करार दिया है और कहा कि मुझे इन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। ममता ने ट्वीट कर लिखा "मैं एक्ज़िट पोल की गपशप पर भरोसा नहीं करती। योजना इस गपशप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने और बदलने की है। मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं। हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे।" वहीं एग्जिट पोल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सारे एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते। उन्होंने आगे कहा कि टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से लॉगआउट होने का समय आ गया है और यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि 23 (मई) को भी दुनिया वैसी ही चल रही है।I don’t trust Exit Poll gossip. The game plan is to manipulate or replace thousands of EVMs through this gossip. I appeal to all Opposition parties to be united, strong and bold. We will fight this battle together — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 19, 2019
यह भी पढ़ें : एग्जिट पोल्स के मुताबिक आसानी से सरकार बना लेंगे मोदी —-PTC NEWS— पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनलEvery single exit poll can’t be wrong! Time to switch off the TV, log out of social media & wait to see if the world is still spinning on its axis on the 23rd.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 19, 2019