Tue, Nov 26, 2024
Whatsapp

चुनाव परिणाम से पहले भगवान के दर पहुंचे नेतागण, जीत के लिए की पूजा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 22nd 2019 11:58 AM -- Updated: May 22nd 2019 11:59 AM
चुनाव परिणाम से पहले भगवान के दर पहुंचे नेतागण, जीत के लिए की पूजा

चुनाव परिणाम से पहले भगवान के दर पहुंचे नेतागण, जीत के लिए की पूजा

चंडीगढ़। चुनाव परिणाम आने के लिए अब एक दिन शेष है। ऐसे में नेताओं की धुकधुकी बढ़ गई है। अपनी जीत के लिए नेतागण अब भगवान के दर पहुंच रहे हैं और जीत की कामना कर रहे हैं। जहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा देहरा स्थित शत्रुनाशिनी देवी माँ बगलामुखी मंदिर पहुंचे। वहीं सांसद अनुराग ठाकुर ने विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैयना देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। [caption id="attachment_298557" align="aligncenter" width="700"]bhupinder singh hooda हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा देहरा स्थित शत्रुनाशिनी देवी माँ बगलामुखी मंदिर पहुंचे (File Photo)[/caption] जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा देहरा स्थित शत्रुनाशिनी देवी माँ बगलामुखी मंदिर में जीत सुनिश्चित करने के लिए तांत्रिक अनुष्ठान करवाया। उधर अनुराग ठाकुर ने श्री नैयना देवी की पूजा अर्चना की और कन्या पूजन व हवन किया। यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्रियों से मिले मोदी-शाह, NDA की सहयोगी पार्टियों के लिए दिया रात्रिभोज [caption id="attachment_298555" align="aligncenter" width="700"]Anurag Thakur विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैयना देवी के दरबार में
अनुराग ने हाजिरी लगाई[/caption] अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने हर काम की शुरूआत माता श्री नैयना देवी के दरबार से करते हैं। अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी यहां से की और अब जब चुनाव के नतीजे आने वाले हैं तो भी वह माता के दरबार में पहुंचे हैं।

ठाकुर ने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद निश्चित रूप से उनके साथ रहा है और इस बार भी माता रानी  उन्हें जीताकर संसद में भेजेगी और वह जीत का चौका लगाएंगे। यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019, जानिए कहां कितना हुआ मतदान, कहां टूटे रिकॉर्ड —-PTC NEWS— पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK