जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने लगातार किए चार ट्वीट, अन्य नेताओं ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सभी नेताओं ने उनके साथ बिताए हुए पलों का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए लगातार चार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, "मैंने एक अहम दोस्त खो दिया है, जिन्हें दशकों से जानने का सम्मान मुझे प्राप्त था। मुद्दों पर उनकी समझ बहुत अच्छी थी। वो हमें अनेक सुखद स्मृतियों के साथ छोड़ गए। हम उन्हें याद करेंगे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी लिखा कि बीजेपी और अरुण जेटली के बीच एक ना टूटने वाला बंधन था। उनके मुताबिक, "एक तेजस्वी छात्र नेता के तौर पर उन्होंने आपातकाल के समय हमारे लोकतंत्र की सबसे आगे होकर रक्षा की थी। वो हमारी पार्टी के लोकप्रिय चेहरा थे। जिन्होंने समाज के अलग-अलग तबकों तक पार्टी के कार्यकर्मों और विचारों को स्पष्ट रूप से पहुंचाया।"With the demise of Arun Jaitley Ji, I have lost a valued friend, whom I have had the honour of knowing for decades. His insight on issues and nuanced understanding of matters had very few parallels. He lived well, leaving us all with innumerable happy memories. We will miss him! — Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जेटली के निधन पर दुख जाहिर किया और कहा कि उन्होंने साहस और गरिमा के साथ लंबी बीमारी से जंग लड़ी।BJP and Arun Jaitley Ji had an unbreakable bond. As a fiery student leader, he was at forefront of protecting our democracy during the Emergency. He became a much liked face of our Party, who could articulate the Party programmes and ideology to a wide spectrum of society.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है।श्री अरुण जेटली के देहावसान से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया। एक प्रखर वकील, अनुभवी सांसद और उत्कृष्ट मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। — President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
यह भी पढ़ें : पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा कि जेटली जी को हमेशा अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने और पटरी पर लाने के लिए याद किया जाएगा।अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है। उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा। — Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
कांग्रेस ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का शोक संदेश अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। शोक संदेश में अरुण जेटली की मृत्यु पर दुख जताते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि जेटली ने एक सार्वजनिक व्यक्ति, सांसद और मंत्री के रूप में लंबी पारी खेली और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।Jaitleyji will always be remembered for pulling the economy out of the gloom and putting it back on the right track. The BJP will miss Arunji’s presence. I extend my heartfelt condolences to his bereaved family. — Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2019
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर समेत तमाम नेताओं ने जेटली के निधन पर शोक संदेश दिया है।Congress President Smt. Sonia Gandhi shares a condolence message for Shri Arun Jaitley. pic.twitter.com/19sEA2900u — Congress (@INCIndia) August 24, 2019
An Institution, An Era, Ends. INDIA ?? SALUTES your SERVICE ‘The Journey Ends Memories will Last for Eternity’ Sh Arun Jaitley Ji | ॐ शान्ति | pic.twitter.com/xkFQnWdpnl — Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) August 24, 2019
A father teaches u to speak but a father figure teaches u to talk. A father teaches u to walk but a father figure teaches u to march on. A father gives u a name but a father figure gives u an identity. A part of me is gone with my Father Figure Shri Arun Jaitley Ji. RIP Sir. — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 24, 2019
अरुण जेटली जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। एक प्रखर वक्ता,एक आदर्श कार्यकर्ता व लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आपके जाने से भारतीय राजनीति में एक बड़ी रिक्तता आई है जो लम्बे समय तक नही भर पाएगी। — Manohar Lal (@mlkhattar) August 24, 2019
Sad to hear that former Union Minister #ArunJaitley ji has passed away. My thoughts are with his family in this time of grief. May his soul rest in peace. — Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 24, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमारे वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी के निधन के समाचार से बहुत दुखी हूं। उनकी सोच, उनकी कार्यपद्धति उन्हें सबसे जोड़ती भी थी और उन्हें बेजोड़ भी बनाती थी । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।#ArunJaitley pic.twitter.com/8IvNCqFl2k — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 24, 2019
Untimely demise of former FM and senior leader Sh Arun Jaitley ji is a huge loss to the nation. A legal luminary and an experienced political leader known for his governance skills will be missed by the country. Thoughts and prayers with his family in this moment of grief. RIP — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 24, 2019
Extremely saddened at the passing away of Arun Jaitley Ji, after a battle bravely borne. An outstanding Parliamentarian & a brilliant lawyer, appreciated across parties. His contribution to Indian polity will be remembered. My condolences to his wife, children, friends & admirers — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 24, 2019
यह भी पढ़ें : जेटली के निधन पर पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने जताया शोकWe join the nation in mourning the demise of Shri #ArunJaitley Ji, a prolific speaker, a great economist, and a stalwart politician. His passing is a huge loss for the country. Heartfelt condolences from the entire Shiromani Akali Dal family to the bereaved family. pic.twitter.com/vy2YVY3cJ6 — Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) August 24, 2019