Tue, Nov 19, 2024
Whatsapp

जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने लगातार किए चार ट्वीट, अन्य नेताओं ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 24th 2019 02:52 PM -- Updated: August 24th 2019 02:56 PM
जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने लगातार किए चार ट्वीट, अन्य नेताओं ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने लगातार किए चार ट्वीट, अन्य नेताओं ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सभी नेताओं ने उनके साथ बिताए हुए पलों का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए लगातार चार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, "मैंने एक अहम दोस्त खो दिया है, जिन्हें दशकों से जानने का सम्मान मुझे प्राप्त था। मुद्दों पर उनकी समझ बहुत अच्छी थी। वो हमें अनेक सुखद स्मृतियों के साथ छोड़ गए। हम उन्हें याद करेंगे।"

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी लिखा कि बीजेपी और अरुण जेटली के बीच एक ना टूटने वाला बंधन था। उनके मुताबिक, "एक तेजस्वी छात्र नेता के तौर पर उन्होंने आपातकाल के समय हमारे लोकतंत्र की सबसे आगे होकर रक्षा की थी। वो हमारी पार्टी के लोकप्रिय चेहरा थे। जिन्होंने समाज के अलग-अलग तबकों तक पार्टी के कार्यकर्मों और विचारों को स्पष्ट रूप से पहुंचाया।" राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जेटली के निधन पर दुख जाहिर किया और कहा कि उन्होंने साहस और गरिमा के साथ लंबी बीमारी से जंग लड़ी। गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है। यह भी पढ़ें : पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा कि जेटली जी को हमेशा अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने और पटरी पर लाने के लिए याद किया जाएगा। कांग्रेस ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का शोक संदेश अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। शोक संदेश में अरुण जेटली की मृत्यु पर दुख जताते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि जेटली ने एक सार्वजनिक व्यक्ति, सांसद और मंत्री के रूप में लंबी पारी खेली और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर समेत तमाम नेताओं ने जेटली के निधन पर शोक संदेश दिया है। यह भी पढ़ेंजेटली के निधन पर पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक
—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK