नकल कराने से रोका तो युवकों ने पुलिसकर्मी की कर डाली पिटाई (Video)
सोनीपत। (जयदीप राठी) हरियाणा बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए तैनात पुलिसकर्मी की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी की गलती बस इतनी थी कि उसने गोहाना-जींद रोड पर आर्य स्कूल के बाहर कुछ युवकों को नकल कराने से रोका था। यह पूरी घटना किसी ने कैमरे में कैद कर दी। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
[caption id="attachment_270405" align="aligncenter" width="700"] यह पूरी घटना किसी ने कैमरे में कैद कर दी[/caption]
गोहाना के एसडीएम ने इस बारे कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है। इस मामले में गोहाना के डीएसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है।
[caption id="attachment_270407" align="aligncenter" width="700"]
मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी महिपाल[/caption]
वहीं सिटी थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि हाथापाई और बदतमीजी करने वाले युवकों को थाने में लाया गया है और उनके घरवालों को बुलाकर उन्हें छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : अनुशासन तोड़ने पर मार दी गोली