Sat, Nov 23, 2024
Whatsapp

छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने कुछ ऐसे सिखाया सबक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 14th 2021 03:10 PM
छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने कुछ ऐसे सिखाया सबक

छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने कुछ ऐसे सिखाया सबक

जींद। (अमरजीत खटकड़) कॉलेज की छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि आगे वह कभी भी किसी लड़की को छेड़ने की हिमाकत नहीं करेगा। महिला पुलिस ने मनचले की छित्तर परेड की और लड़की से माफी मंगवाई। उसके बाद लड़के के स्वजनों को बुलाया और उनके सामने खरी-खोटी सुनाई। [caption id="attachment_466076" align="aligncenter" width="700"]Girl Molested in Bus छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने कुछ ऐसे सिखाया सबक[/caption] यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कही ये बात जानकारी के मुताबिक रूपगढ़, जीतगढ़, अहिरका से होते हुए जींद की तरफ आने वाली बस में रूपगढ़ गांव का एक मनचला युवक बस में बैठी एक छात्रा पर फब्तियां कसने लगा। गंदे कमेंट करने पर छात्रा ने उसे टोका लेकिन वह नहीं माना। इस पर छात्रा बस में दूसरी जगह जाकर खड़ी हो गई। मनचला यही नहीं रूका बस अड्डे पर उतरकर कॉलेज गेट तक छात्रा के पीछे-पीछे आ पहुंचा। [caption id="attachment_466079" align="aligncenter" width="700"]Girl Molested in Bus छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने कुछ ऐसे सिखाया सबक[/caption] यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ना असेंबली में सुरक्षित और न ही जनता में: हुड्डा इस पर छात्रा ने कॉलेज के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को बात बताई तो सिक्योरिटी गार्ड ने उस मनचले को धर दबोचा। कॉलेज के प्राध्यापक दिनेश भारद्वाज ने मौके पर पहुंच पुलिस को फोन किया। इस पर पीसीआर नंबर 4 मौके पर पहुंची और इसकी इंचार्ज एसआई सरोज ने मनचले की जमकर छित्तर परेड करवाई। सभी के सामने छात्रा से युवक ने माफी मांगी। इसके बाद मनचले युवक को एसपी ऑफिस ले जाया गया। यहां पर युवक के स्वजनों को बुलाया गया। यहां पर भी युवक को खूब खरी-खोटी सुनाई। [caption id="attachment_466078" align="aligncenter" width="700"]Girl Molested in Bus छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने कुछ ऐसे सिखाया सबक[/caption] मनचलों की नहीं बख्शा जाएगा : सरोज एसआई सरोज ने कहा कि पिछले काफी दिनों से वह बीमार होने के कारण ड्यूटी पर नहीं आ पाई थी। अब उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। मनचलों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। अगर किसी छात्रा को कोई युवक या मनचला परेशान करता है तो वह बिना किसी झिझक के उसे बता सकती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK