हरियाणा में अपराधियों की अवैध संपत्ति पर चल रहा बुलडोजर, भिवानी में गैंगस्टर मिंटू का मकान पुलिस ने किया ध्वस्त
भिवानी/किशन सिंह: जिला पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भिवानी पुलिस ने जिला प्रशासन की मदद से गैंगस्टर मिंटू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से बनाए मकान को जमींदोज कर दिया है।
थाना बहल के अंतर्गत आने वाले सोरड़ा जदीद गांव में गैंगस्टर मिंटू ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया था। जमीन को खाली करवाने के लिए पुलिस ने जिला प्रशासन की मदद से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाए मकान को गिरा दिया।
गैंगस्टर ने अपना दबदबा बनाने के लिए गांव में पंचायत की जमीन पर कब्जा कर अवैध मकान बनाया था। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस की ओर से गैंगस्टर मिंटू की संपत्ति की जांच की गई। आरोपी ने कब्जा कर 10 फुट ऊंची चारदीवारी बनवाई थी। इसके ऊपर आरोपी ने कटीले तार लगाए थे। वही आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।
जमीन पर बने मकान में आरोपी गैंग के सदस्य, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और पड़ोसी राज्यों के फरार क्रिमिनल्स को पनाह देता था। गैंगस्टर मिंटू के ऊपर विभिन्न राज्यों में हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। इस समय गैंगस्टर मिंटू तिहाड़ जेल में बंद है।