लॉकडाउन में शराब तस्करी के बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने पकड़ी 340 पेटी शराब
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान शराब तस्करी के बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन गाड़ियों में तस्करी करके ले जाए जा रही 340 पेटी शराब बरामद की है।
दरअसल पुलिस ने यह खेप फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास नाकेबंदी के दौरान पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक 340 पेटियों में 4080 बोतल देसी शराब रखी गई थी।
पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान शराब दोगुने रेटों में बिक रही है। इसलिए शराब तस्कर काफी सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में वैक्सीन की कमी, केजरीवाल बोले- हमें हर महीने चाहिए 80-85 लाख वैक्सीन
यह भी पढ़ें- अनिल विज बोले- सियासत का मुद्दा बन गया कोरोना
हालांकि शराब की तस्करी को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय है। पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर रखी है। जिसका नतीजा है कि शराब तस्करों को दबोचा जा सका है।