पुलिस ने वारदात से पहले ही खतरनाक साजिश का कर दिया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम/नीरज वशिष्ठ: पुलिस की क्राइम यूनिट ने कारोबारी के बेटे की किडनेपिंग की योजना बना रहे तीन बदमाशों की प्लानिंग का भंडाफोड़ कर दिया। तीनों ने एक बड़े कारोबारी के नाबालिग बेटे की किडनेपिंग कर उसके परिवार से 1 करोड़ की फिरौती मांगने की पूरी प्लानिंग कर ली थी।
दरअसल बीते दिनों कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से दो गाड़ियों की लूट का मामला दर्ज किया गया था, जिसकी तफ़्तीश क्राइम ब्रांच फरुखनगर कर रही थी। तफ़्तीश के दौरान विनय नाम के शख्स की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने विनय नाम को गिरफ्तार कर सख़्ती से पूछताछ शुरू की तो धीरे धीरे उसने कारोबारी के बेटे के अपहरण का राज उगल दिया। साथ ही इसने साजिश में शामिल तीन अन्य आरोपियों के बारे में भी बताया।
क्राइम ब्रांच ने तीनो की लोकेशन और फोन कॉल्स पर नज़र रखनी शुरू की और मौका मिलते ही तीनों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से मानेसर कुंडली पलवल एक्सप्रेस वे पर लूटी हुई कार के साथ जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद की है। बहरहाल क्राइम ब्रांच मामले की तफ़्तीश में जुटी है।
एसीपी क्राइम की मानें तो अपहरण और फिरौती का यह फुल प्रूफ प्लान कामयाब हो पाता उससे पहले ही क्राइम यूनिट फरुखनगर ने सभी साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
एसीपी क्राइम की मानें तो लूटी 2 गाड़ियों में से एक का इस्तेमाल अपहरण के लिए करना था तो दूसरी गाड़ी का इस्तेमाल फिरौती की रकम को लाने के लिए किया जाना था। बहरहाल क्राइम ब्रांच आरोपियों की कुंडली को खंगालने में जुटी है।