दोस्त ने ही की थी एथलीट प्रियांशु की हत्या, मामूली विवाद के बाद चाकुओं से गोद डाला
फरीदाबाद /सुधीर शर्मा: क्राइम ब्रांच ने 3 दिन पहले हुई एथलीट की हत्या के मामले को समझाने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि एथलीट प्रियांशु की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त अजय समेत 3 अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक अजय ने सेक्टर 12 स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले साथी एथलीट प्रियांशु की चाकुओं से गोदकर उस समय हत्या कर दी जब वह प्रैक्टिस करके साइकिल से घर लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक अजय और प्रियांशु दोनों ही सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स में ट्रेनिंग किया करते थे। वहां पर इनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
बात इतनी बढ़ गई कि अजय ने प्रियांशु की हत्या का प्लान बनाया। इस प्लान में उसके साथी ने उसे चाकू ला कर दिया तो वहीं उसके भाई ने हत्या के बाद उस चाकू को ठिकाने लगाया। प्रियांशु की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था, क्योंकि प्रियांशु बेहद शानदार एथलीट था और 200 से ज्यादा मेडल जीत चुका था।
[caption id="attachment_691208" align="alignnone" width="700"]
मृतक प्रियांश[/caption]
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और हत्या के आरोप में अजय उसके भाई और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से चाकू रिकवर करने की कोशिश में जुटी है।
[caption id="attachment_691209" align="alignnone" width="800"]
मृतक प्रियांश[/caption]