वीडियो वायरल हुआ तो टूटी पुलिस की नींद, बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) खिजराबाद में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने एक वीडियो फुटेज के आधार पर तीन जगह छापामारी कर अवैध माइनिंग कर रहे जेसीबी, दो ट्रैक्टर ट्राली व एक डंपर को कब्जे में लिया है। माइनिंग करने वाले हो गए फरार हालांकि मौके से अवैध माइनिंग करने वाले फरार हो गए। पुलिस अब इनके खिलाफ मामला दर्ज कर इनकी तलाश कर रही है। पुलिस जांच अधिकारी लज्जा राम ने दावा किया कि वाहनों के मालिकों के आधार पर पुलिस अवैध खनन माफिया के गिरोह तक पहुंच जाएगी। यह भी पढ़ें : पानीपत के मॉडल टाउन में मर्डर, साथी ने भागकर बचाई जान खनन कारोबार से जुड़ा है खिजराबाद का ज्यादातार इलाका गौरतलब है कि खिजराबाद का ज्यादातार इलाका खनन कारोबार से जुड़ा हुआ है। माफिया यहां पर यमुना नदी का सीना आए दिन जेसीबी व पोक लाइन से छलनी कर रहा है। खनन माफिया अब उन इलाकों में भी खनन को अंजाम दे रहा है जहां पूर्ण रूप से खनन पर पाबंदी है। आरोप है कि अधिकारियों की चुप्पी के चलते माफिया दिन रात कई इलाकों से खनन करता आ रहा है। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की नींद टूटी और पुलिस ने आनन फानन में खननकारियों पर कार्रवाई की।