अभी से पराजय का ठीकरा EVM पर फोड़ रहे विरोधी, पश्चिम बंगाल में बोले मोदी
कोलकता। पश्चिम बंगाल के रानाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमले बोले। प्रधानमंत्री ने कहा कि विरोधी अपनी पराजय का ठीकरा EVM पर फोड़ने की शुरुआत इन्होंने पहले से ही कर दी है। उन्होंने कहा कि देश की जनता जब अपने इस चौकीदार को इतना प्रेम दे रही है, तो बेचारी उस EVM मशीन को भी गाली खानी पड़ रही है।
[caption id="attachment_286897" align="aligncenter" width="700"] पीएम मोदी की रैली में मौजूद भीड़[/caption]
ममता बैनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि किराए के गुंडों के सहारे दीदी आखिरी कोशिश में है। लेकिन इस बार बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। क्योंकि इस बार भाजपा के साथ बंगाल की जनता भी दीदी के खिलाफ खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें : काशी प्रवास पर पीएम मोदी, 26 को नामांकन के बाद करेंगे प्रेस कॉंफ्रेंस