Tue, Nov 26, 2024
Whatsapp

पीएम मोदी ने की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 27th 2021 12:55 PM
पीएम मोदी ने की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत

पीएम मोदी ने की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज में जो दिक्कतें आती हैं, उन्हें दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, अब पूरे देश के अस्पतालों के डिजिटल हेल्थ सोल्यूशंस को एक दूसरे से कनेक्ट करेगा। इसके तहत देशवासियों को अब एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी। हर नागरिक का हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित रहेगा। डिजिटल हेल्थ आईडी के माध्यम से मरीज भी और डॉक्टर भी पुराने रिकॉर्ड को जरूरत पड़ने पर चेक कर सकता है। इसमें डॉ, नर्स, पैरा मेडिक जैसे साथियों का भी रजिस्ट्रेशन होगा। देश के जो अस्पताल हैं, क्लीनिक हैं, लैब्स हैं, दवा की दुकानें हैं ये सभी भी रजिस्टर होंगी। यह भी पढ़ें- वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में आई 23 प्रतिशत की कमी: गृहमंत्री यह भी पढ़ें- पेपर लीक नेटवर्क को खत्म करने के लिए सरकार ने उठाया कदम, जारी किया टोल फ्री नंबर पीएम मोदी ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि गांवों की चिकित्सा सेवाओं में सुधार हो। आज गांव और घर के निकट ही प्राइमरी हेल्थ केयर से जुड़े नेटवर्क को सशक्त किया जा रहा है। अभी तक ऐसे 80,000 सेंटर चालू हो चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK