Thu, Apr 17, 2025
Whatsapp

पैरालंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से बातचीत करेंगे PM मोदी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 16th 2021 04:47 PM
पैरालंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से बातचीत करेंगे PM मोदी

पैरालंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से बातचीत करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के बाद अब सबकी नजरें पैरा ओलंपिक खेलों पर है। पैरालंपिक 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित होने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को सुबह 11 बजे टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेल में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीट दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। गौरतलब हो, 9 खेल विधाओं के 54 पैरा-एथलीट राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जाएंगे। यह पैरालंपिक खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है। केंद्रीय खेल मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

वहीं हाल ही में सम्पन्न हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक गोल्ड समेत 7 पदक जीते। अब देश को पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त, सोमवार को दिल्ली में अपने आवास पर टोक्यो 2020 ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ पीएम मोदी ने फोटो खिंचवाई। केवल इतना ही नहीं पानीपत के रहने वाले नीरज को उनका पसंदीदा चूरमा भी खिलाया गया।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK