पैरालंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से बातचीत करेंगे PM मोदी
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के बाद अब सबकी नजरें पैरा ओलंपिक खेलों पर है। पैरालंपिक 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित होने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को सुबह 11 बजे टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेल में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीट दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे।
गौरतलब हो, 9 खेल विधाओं के 54 पैरा-एथलीट राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जाएंगे। यह पैरालंपिक खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है। केंद्रीय खेल मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।