वाराणसी से 26 को पर्चा भरेंगे मोदी, जुटेंगे बड़े-बड़े दिग्गज
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन के दिन बीजेपी अपनी ताकत भी दिखाने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में तमाम बड़े नेता इस दिन वाराणसी में मौजूद रहेंगे। नामांकन के वक्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी दिग्गज नेता मौजूद रह सकते हैं।
[caption id="attachment_279682" align="aligncenter" width="700"] नामांकन के दिन बीजेपी अपनी ताकत भी दिखाने की पूरी कोशिश करेगी।[/caption]
गौरतलब है कि वाराणसी में आखिरी चरण में मतदान होना है, यहां 19 मई को मतदान होना है। ऐसे में अभी यहां नामांकन भरने के लिए वक्त है। इसी के चलते प्रधानमंत्री अभी दूसरे राज्यों में रैलियां कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर लटका गठबंधन, हरियाणा में भी कांग्रेस का साथ चाहती है आप