राज्यसभा में पीएम मोदी का भाषण: कहा- कांग्रेस ना होती तो ना पंजाब जलता...ना कश्मीर पंडितों को घर छोड़ना पड़ता
PM Modi speech: राज्यसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पर आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi speech) जवाबी भाषण दिया। राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोग महामारी के इस समय में भारत की प्रगति के बारे में सवाल उठाते रहे, लेकिन भारत ने सुनिश्चित किया कि 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन मिले।
कांग्रेस पर कसे तंज
पीएम मोदी ने संसद में कहा कि अगर महात्मा गांधी की इच्छानुसार कांग्रेस न होती तो क्या होता। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता, अगर कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चस्पे के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता, अगर कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता, दशकों तक करप्शन को संस्थागत न बनाकर रखा होता, जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी नहीं होती, अगर कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता, सालों-साल पंजाब आतंक की आग में न जलता, कश्मीर के पंडितों को कश्मीर छोड़ने की नौबत न आती, बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होती।
पीएम मोदी ने कहा, ''पंडित नेहरू की सबसे बड़ी चिंता अंतरराष्ट्रीय छवि की रहती थी। गोवा इसीलिए आज़ादी के 15 साल बाद हिन्दुस्तान के साथ आया। जब गोवा में सत्याग्रहियों पर गोलियां चल रही थीं तब नेहरू ने कहा था कि वे सेना नहीं भेजेंगे। नेहरू जी की वजह से गोवा 15 साल ज़्यादा ग़ुलाम रहा।''
हम इतिहास के दीर्घकालीन काल को याद दिला रहे हैं
पीएम ने कहा कि हमने आने वाले 25 साल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है। अब किसी के लिए परिवार ही इतिहास है तो क्या करें। हमारी कोशिश है कि देश का आदमी आगे बढ़े।
राष्ट्र कोई सत्ता या सरकार की व्यवस्था नहींः मोदी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र कोई सत्ता या सरकार की व्यवस्था नहीं है। हमारे लिए राष्ट्र एक जीवित आत्मा है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना राष्ट्र सेवा का काम है। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि आप रक्षा क्षेत्र से जुड़िए, हम आपके साथ हैं।
ये बहुत महत्वपूर्ण समयः PM मोदी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा, तब हमें देश को कहां ले जाना है, कैसे ले जाना है, इसके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण समय है।
रोजगार पर क्या बोले पीएम
पीएम मोदी ने रोजगार पर बताया कि 2021 में एक करोड़ 20 लाख लोग EPFO से जुड़े हैं, ये सब फॉर्मल जॉब हैं। इनमें से भी 65 लाख 18-25 आयु के हैं यानी इन लोगों की पहली बार जॉब मार्केट में एंट्री हुई है। कोविड प्रतिबंध खुलने के बाद हायरिंग दोगुनी हो गई हैं।
कांग्रेस राज में चरम पर थी महंगाई: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका 40 साल में सबसे ज्यादा महंगाई का दौर झेल रहा है, ब्रिटेन 30 साल की रिकॉर्ड महंगाई झेल रहा है, ऐसे माहौल में भी हमने महंगाई को एक लेवल पर रोकने का बहुत प्रयास किया है। 2014 से 2020 तक ये दर 4-5 प्रतिशत के पास थी और इसकी तुलना यूपीए दौर से करें तो पता चलेगा महंगाई क्या होती है। यूपीए के समय महंगाई डबल डिजिट छू रही थी।
कांग्रेस अर्बन नक्सल के जाल में फंस गई है: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि यहां ये भी चर्चा हो रही है कि हम इतिहास बदल रहे हैं। कांग्रेस एक प्रकार से अर्बन नक्सल के जाल में फंस गई है। उनकी सारी सोच गतिविधि ऐसी हो गई है। ये देश के लिए चिंता की बात हो गई है। अर्बन नक्सल ने कांग्रेस की इस दुर्दशा का फायदा उठाकर उनके मन पर कब्जा कर लिया है। इसलिए वे बार-बार बोल रहे हैं कि इतिहास बदल रहा है। हम केवल कुछ लोगों के इतिहास को ठीक कर रहे हैं।