संसद सत्र का आगाज, पीएम मोदी बोले- विपक्ष नंबरों की चिंता छोड़े, सक्रिय भूमिका निभाए
नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र का सोमवार को आगाज हो गया। 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में बजट भी पेश किया जाना है और कई महत्वपूर्ण बिल भी पास किए जाने हैं। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सक्रिय विपक्ष का सदन में अहम रोल है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के लोग नंबर की चिंता छोड़ दें। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सक्रिय होकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें।
[caption id="attachment_307639" align="aligncenter" width="700"] संसद सत्र के पहले दिन अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाबी में शपथ ग्रहण की।[/caption]
उधर सत्र के पहले दिन आज नव निर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने सांसदों को शपथ दिलाई। अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाबी में शपथ ग्रहण की। कल भी नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने 19 को बुलाई सर्वदलीय बैठक