Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को दी अंतिम श्रद्धांजलि

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 09th 2020 10:34 AM
पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को दी अंतिम श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को दी अंतिम श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और LJP नेता राम विलास पासवान के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से उनके आवास पर लाया गया। यहां उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर LJP नेता रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। PM Modi pays last respects to Union Minister Ram Vilas Paswan educareवहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी LJP नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। जेपी नड्डा ने कहा कि रामविलास जी गरीबों की चिंता करने वाले, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करने वाले थे। वे चाहे किसी भी सरकार में मंत्री रहे हों, सभी पार्टियों के साथ बराबर की दोस्ती, सभी को साथ लेकर चलना, समाज के प्रति समर्पण के साथ उन्होंने जीवन बिताया। PM Modi pays last respects to Union Minister Ram Vilas Paswan केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रामविलास पासवान के निधन पर कहा, "आज मैं याद करना चाहता हूं 1977 में जब आपातकाल के बाद लोकसभा का चुनाव हुआ था तब रामविलास पासवान जी 5 लाख से अधिक वोटों से जीते थे, उनको मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि है। देश ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया।" यह भी पढ़ें: PTI शिक्षकों के चेहरों पर दिखा सुकून, मुख्यमंत्री के आश्वासन से बंधी उम्मीद PM Modi pays last respects to Union Minister Ram Vilas Paswan बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का वीरवार शाम को निधन हो गया था। केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए राष्ट्रपति भवन और संसद का झंडा आधा झुकाया गया है। यह भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों के संबंध में जारी किए ये निर्देश  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK